युवती ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या

युवती ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
X

चित्तौड़गढ़। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में निजी कोम्प्लेक्स में निवासरत एक युवती ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार उदयपुर निवासी हाल मुकाम जिला कारागृह के सामने स्थित कोम्प्लेक्स में निवासरत अनामिका पिता काली दत्त व्यास ने अज्ञात कारणों के चलते पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका रिकवरी एजेंट के रूप में काम करती थी, जो बुधवार शाम से किसी के फ़ोन नहीं उठा रही थी। जिसके चलते गुरुवार दोपहर में गेट तोड़कर कमरे में देखा तो मृतका फांसी पर लटकी हुई थी। सूचना पर पुलिस उपाधिक्षक बुद्धराज टाँक ने मे जाप्ता मौक़े पर पहुंच अनुसन्धान करते हुए शव को फंदे से उतार कर जिला चिकित्सालय पहुंचाने के साथ ही परिजनों को सूचित किया। जानकारी में सामने आया की युवती यहाँ एक वर्ष से अकेली रह रही थी, जिससे पिछले कुछ दिनों से शहर निवासी एक युवक का आना जाना रहा है। गुरूवार को घर का गेट तोड़ने के दौरान उक्त युवक भी मौजूद था। मौक़े पर अन्य मौजूद लोगों के अनुसार सबसे पहले शव को लटकता देख युवक मौक़े से भाग छूटा। पुलिस घटना के सभी पहलुओं के सम्बन्ध में जांच कर रही हैं।  

Next Story