युवती ने जहरीला दाना डालकर मारा था कबूतरों को, स्कूटी से ले गई शिकार किये कबूतर 

 युवती ने जहरीला दाना डालकर मारा था कबूतरों को, स्कूटी से ले गई शिकार किये कबूतर 
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। मांडल तालाब के पास जहरीला दाना डालकर कबूतरों को मारने के बाद एक युवती स्कूटी पर रखकर कबूतरों को ले गई थी। यह रिपोर्ट मांडल थाने के कांस्टेबल प्रेमचंद ने सुनीता सांसी के खिलाफ दर्ज करवाई है। 
मांडल पुलिस ने बताया कि थाने के आसूचना अधिकारी प्रेमचंद कांस्टेबल, जगदीशचंद्र कांस्टेबल के साथ मृत कबूतरों की जांच व जानकारी करने थाने से रवाना हुआ। मांडल कस्बे में जानकारी करने पर पता चला कि 29 फरवरी को शाम मांडल तालाब के पास कुएं के समीप ग्रामीणों ने कुछ मृत कबूतरों को एक युवती द्वारा अपनी स्कूटी में  ले जाते देखी गई थी। युवती द्वारा जहरीला दाना डालकर कबूतरों को खिलाकर मारना पाया गया। कांस्टेबल ने इस युवती के बारे में कस्बे में जानकारी की तो सुनीता पत्नी विजेंद्र सांसी निवासी मेजा रोड की निवासी होने का पता चला। वहीं मांडल तालाब के कुएं के पास देखने पर झाड़-झंझाड में देखा गया तोवहां एक मृत कबूतर और मिला। इस कबूतर को कांस्टेबलथाने ले गया और महिला सुनीता सांसी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। एएसआई शंकर लाल जांच कर रहे हैं। 

Next Story