रेखा की गोद में नजर आ रही बच्ची आज हैं एक मशहूर एक्ट्रेस
रेखा की एक पुरानी फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने एक प्यारी सी बच्ची को अपनी गोद में थामा हुआ है. रेखा की गोद में लेटी यह अबोध बच्ची आज बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. इस बच्ची के पिता भी बॉलीवुड के मशहूर एक्टर रहे हैं. क्या आप बता सकते हैं कि यह किस एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर है?
रेखा बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के कई सेलेब्स के बचपन को करीब से देखा है. उनके तमाम बॉलीवुड सितारों के साथ अच्छे संबंध रहे हैं. रेखा सेलेब्स के बच्चों के साथ खूब घुलती-मिलती रही हैं. एक्ट्रेस की गोद में खेले कई स्टारकिड आज बॉलीवुड में अच्छा नाम कमा रहे हैं.
यह फोटो जब से सोशल मीडिया पर सामने आई है, तब से लोग नन्हीं बच्ची के बारे में जानने को उत्सुक हो रहे हैं. फोटो में, रेखा की गोद में नजर आ रही नन्हीं बच्ची आज एक उभरती हुई एक्ट्रेस हैं. वे साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना जलवा दिखा रही हैं. आपको बता दें कि इस एक्ट्रेस के साथ विजय देवरकोंडा की नई फिल्म रिलीज होने वाली है. उम्मीद है कि अब आपने उन्हें पहचान ही लिया होगा.
अनन्या पांडे तब कुछ महीनों की थीं
यह तस्वीर अनन्या पांडे की है, जब उन्हें इस दुनिया में आए कुछ महीने ही बीते थे. वे विजय देवरकोंडा के साथ ‘लाइगर’ में नजर आएंगी जो 25 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दोनों सितारे फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं. थ्रोबैक तस्वीर की बात करें, तो रेखा जहां अपनी खूबसूरती से लोगों का ध्यान खींच रही हैं, वहीं अनन्या अपनी क्यूटनेस से लोगों का मन मोह रही हैं.
फिल्म ‘लाइगर’ में विजय देवरकोंडा के साथ आएंगी नजर
अनन्या पांडे को आखिरी बार दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और धैर्य करवा के साथ फिल्म ‘गहराइयां’ में देखा गया था. फिल्म ‘लाइगर’ से जहां विजय देवरकोंडा बॉलीवुड में कदम रखेंगे, वहीं अनन्या साउथ सिनेमा में कदम रखेंगी. बता दें कि अनन्या पांडे, चंकी पांडे की बेटी हैं. एक्ट्रेस बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी मशहूर हो रही हैं.