भोईखेड़ा वासियों द्वारा निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा

भोईखेड़ा वासियों द्वारा निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा
X


चित्तौड़गढ़। श्रावण मास में शनिवार को भाई खेड़ा वासियों द्वारा शहर में 1100 कावड़ियों एंव कलशधारी महिलाओं की विशाल कावड़ यात्रा निकाली गई। शिव आराधना के लिये भगवान भोले का जलाभिषेक करने और जिले में अच्छी वर्षा के लिये शहर के भोई खेड़ा क्षेत्रवासियों ने दुर्ग स्थित पवित्र गौमुख कुण्ड से कावड़ों में जल भरकर भोलेनाथ के जयकारे लगाते रवाना हुए, जिसमें 1100 कावड़ियों व कलशधारी महिलाओं के साथ ही हजारों महिला, पुरूष व बच्चें डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए चल रहे थे। कावड यात्रा मिठाई बाजार, गांधी चौक, गोल प्याउ, सुभाष चौक, अप्सरा चौराहा, कलेक्ट्रेट चौराहा, सिचाई कॉलोनी होते हुए संगम महादेव पहुंची जहां कावड़ों में भरे जल से शिवलिंग का सहस्त्रधारा जलाभिषेक किया गया। इससे पूर्व कावड़ यात्रा का शहर के अप्सरा चौराहे पर विधायक चंद्रभान सिंह आक्या, अनिल ईनाणी, भोलाराम प्रजापत, युवराज आर्य, राजन माली, शैलेंद्र झंवर, नवीन पटवारी ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। वही दूसरी ओर सूचना केंद्र के बाहर राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, सभापति संदीप शर्मा, अनिल सोनी, विक्रम जाट, रमेशनाथ ने पुष्पवर्षा व आरती उतार कर स्वागत किया। 

Next Story