मॉडल स्कूल बनेड़ा में साइकिलें पाकर छात्राओं के खिले चेहरे

मॉडल स्कूल बनेड़ा में साइकिलें पाकर छात्राओं के खिले चेहरे
X

 

 

बनेड़ा ( केके भण्डारी )

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बनेड़ा में कक्षा 9 व 10 में अध्ययनरत 31 बालिकाओं को साइकिलें वितरित की गयीं।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ कल्पना शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बनेड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच संपत माली एवं अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र पारीक ने की।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ कल्पना शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए सरपंच ग्राम पंचायत बनेड़ा से विद्यालय के मुख्य मार्ग के सामने स्थित मुख्य सड़क पर स्पीड ब्रेकर बनवाने तथा विद्यालय में विद्यार्थियों के बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सियां उपलब्ध कराने, विद्यालय की सुगम व्यवस्था हेतु स्वचालित सोलर पनघट की स्थापना करने हेतु निवेदन किया ।

बनेड़ा ग्राम सरपंच संपत माली द्वारा शीघ्र ही उपरोक्त व्यवस्थाएं करवाने का आश्वासन दिया तथा साइकिलों को बालिकाओं की प्रगति हेतु सहायक बताया।

इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक कैलाश छीपा, रमेश कोली, गोवर्धन शर्मा ,नानूराम तेली, कैलाश सेन एवं उदयलाल खोईवाल बाबूलाल गुर्जर आशीष घारू, आरती घारू आदि उपस्थित थे विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रमन सोनी ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया।

 इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ सदस्य ईश्वर सिंह चुंडावत ,दुर्गेश दोनेरिया,निशांत चौहान, हेमंत गुर्जर ,शंकरलाल माली, भगवत प्रसाद गुप्ता ,एकता राठौर, लगन श्री कोली ,हनुमान चौधरी ,राजेश कुमार पुरोहित, शिवराज वैष्णव ,मोनिका स्वर्णकार, चंचल प्रजापति, हिमांशु पारीक, परमेश्वर लाल शर्मा का सक्रिय सहयोग रहा।

Next Story