जॉब से छुट्टी लेकर शादी में आई पत्नी को पति ने बेरहमी से पीटा, मारने-काटने की दी धमकियां, कागजों पर हस्ताक्षर करने का बनाया दबाव, केस दर्ज

भीलवाड़ा हलचल। उत्तरप्रदेश के रायबरेली स्थित एम्स में जॉब करने वाली विवाहिता जब छुट्टी लेकर शादी में यहां अपने गांव आई तो पति ने उसे न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि उसे मारने-काटने की धमकी देकर जबरन कागजातों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव भी बनाया। पीडि़ता ने इस संबंध में हनुमान नगर थाने में केस दर्ज करवाया है।
पुलिस ने हलचल को बताया कि कालाभाटा निवासी संजू पत्नी मुकेश मीणा ने पति मुकेश के खिलाफ रिपोर्ट दी, जिसमें बताया गया है कि उसकी शादी मुकेश के साथ हुई। कुछ समय उसका व्यवहार ठीक रहा। दोनों राजीखुशी से रहे। कुछ महिनों बाद पति का व्यवहार सख्त हो गया। वह गाली-गलौच और मारपीट करने लगा। ऐसे में संजू ने पढ़ाई जारी रखी। इस दौरान उसकी जॉब उत्तरप्रदेश के रायबरेली स्थित एम्स में जॉब लग गई। अब संजू को उसका ससुर सास व पति नौकरी छोडने के लिये दबाव डालते है । वह जब भी छुट्टी लेकर आती है, उसके साथ मारपीट करते हैं। अभी वह बहिन की शादी के लिये आयी थी। दो दिन ससुराल रही और शादी मे चली गई । बहिन की शादी के बाद वह ससुराल आ गई । पति अमरवासी से घर ले गया। वहां उससे मारपीट की और उसने शराब पी रखी थी । घर से कुछ कागज निकाले और उन कागजो पर हस्ताक्षर करने को कहा। संजू ने हस्ताक्षर के लिये मना किया तो उसे काटने मारने को बोला ओर गाली-गलौच की।पुलिस ने इस रिपोर्ट पर जुर्म धारा 341,323 के तहक केस दर्ज कर लिया।
