गणगौर की प्रतिमाओं का किया श्रृंगार, कल निकलेगी सवारी

गणगौर की प्रतिमाओं का किया श्रृंगार, कल निकलेगी सवारी
X

निम्बाहेड़ा। गणगौर उत्सव समिति के तत्वावधान में नगर के माहेश्वरी मोहल्ला से निकलने वाली गणगौर सवारी की प्रतिमाओं का श्रृंगार किया गया।

गणगौर उत्सव समिति की संयोजिका ने बताया कि 24 मार्च, शुक्रवार को ईसर पार्वती की प्रतिमाओं की सवारी शोभायात्रा के रूप में निकाली जायेगी।

इसी क्रम में गणगौर उत्सव समिति की गायत्री शारदा, गीता शारदा, यशोदा शारदा, एकता सोनी, ममता शारदा, राधा जाजू, नीतू शारदा, दीपा शारदा, अंजली शारदा, नेहा शारदा, भूमिका शारदा, सुनीता शारदा आदि द्वारा ईसर पार्वती की प्रतिमाओं को सोलह श्रृंगार कर सजाया गया। 24 मार्च, शुक्रवार को गणगौर की प्रतिमाओं की माहेश्वरी मोहल्ला से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो लखारा गली, नया बाजार, चित्तौड़ी दरवाजा, माल गोदाम स्थित नेहरू गार्डन पहुंचेगी, जहां महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके पश्चात गणगौर की सवारी नेहरू गार्डन से आरम्भ होकर शास्त्री मार्केट, सब्जी मंडी चौराहा, मोती बाजार, सदर बाजार, राजेन्द्र चौक होते हुए हाथिवाला मंदिर के समीप से पीपल चौक होते हुए शोभायात्रा पुनः माहेश्वरी मोहल्ला स्थित आरम्भ स्थल पर सम्पन्न होगी।

Next Story