प्रदेश चुनाव समिति द्वारा नियुक्त प्रत्याशी चयन समिति के प्रभारी चित्तौड़गढ़ जिले में, 27 अगस्त को लेंगे बैठक
चित्तौड़गढ़- राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने जिला स्तर पर अपनी तैयारियां प्रारंभ कर दी,इसको लेकर प्रदेश चुनाव समिति द्वारा नियुक्त प्रत्याशी चयन समिति के प्रभारी राजस्थान सरकार के मंत्री गोविंद राम मेघवाल, राज्य मंत्री जुबेर खान एवं लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी प्रताप भाई दुधात चित्तौड़गढ़ जिले के सभी चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं की 27 अगस्त, 2023 को प्रातः 9.15 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय (राजीव गांधी भवन) में आवश्यक बैठक लेंगे,
जिला कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता महेंद्र शर्मा ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरुलाल चौधरी करेंगे,
इस बैठक में चुनाव समिति के प्रभारी जिले की सभी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के इछुक सभी दावेदारों से मिलकर कार्यकर्ताओ से फीडबैक लेकर प्रदेश नेतृत्व तक अपनी राय रखेंगे, इस बैठक में चित्तौड़गढ़ जिले के समस्त कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण आमंत्रित है