वृद्धा के साथ मारपीट कर लूट व चोरी की वारदात को दिया अंजाम

वृद्धा के साथ मारपीट कर लूट व चोरी की वारदात को दिया अंजाम
X


चितौड़गढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र में रविवार देर रात चोरों ने तीन गावों मंे लूट व चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के मानपुरा निवासी मोहनी बाई पत्नी स्व रामलाल सालवी के घर में आधी रात में अज्ञात चोर घर की दीवार की खिड़की तोड़कर अंदर घुस आए, जिन्होंने घर मे अकेले सो रही वृद्धा के साथ मारपीट कर उसका मुंह व गला दबाकर रामनवमी व मादलिया चाकू से कांट लिये, चोरों ने पेर की चांदी की कड़ियां खोलने का प्रयास किया लेकिन नहीं खुल पाई। जिसके बाद चोरों ने कमरे के अंदर रखे ड्रम का ताला तोड़कर के अंदर डालचंद की पत्नी एवं पुत्रियों के सोने चांदी के जेवरात रखे हुए थे जिसका वजन 12 से 13 तोला सोना, डेढ़ से 2 किलो चांदी, दो लाख की नकदी सहित अन्य सामान चोरी कर ले गए। मोहिनी बाई ने बताया कि जिस रास्ते से चोर आए थे उसी रास्ते से वापस फरार हो गये, इस दौरान चोरों को मोबाइल से अन्य साथियों से संपर्क किया जा रहा था। चोर चोरी करने के बाद वहां से रवाना हुए। जिसके बाद वृद्धा ने पड़ौसी गोविंद सालवी को घटना के से अवगत कराया। परिजनों एवं पड़ोसियों को घटना की जानकारी मिलने पर सभी एकत्रित हो गये। दूसरी ओर चोरों ने सिरड़ी गांव मंे भी घरों को निशाना बनाया, जहां से भी चोर माल उड़ाकर फरार हो गये। कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने पर किला चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह, एएसआई मदनलाल, कानि रणजीत पुरी मय जाब्ता मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है। 
 

Next Story