मारपीट की घटना में घायल ने तोड़ा दम

मारपीट की घटना में घायल ने तोड़ा दम
X


चित्तौड़गढ़। कोतवाली थाना क्षेत्र में आपसी झगड़े में हुई मारपीट के बाद गंभीर रूप से घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के नेतावल गढ़ पाछली में 10 जुलाई को आपसी कहासुनी के बाद मारपीट की घटना में भंवरलाल भांभी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज उदयपुर रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज उदयपुर में उपचार के दौरान भंवरलाल भाटी की मौत हो गई। जिला चिकित्सालय मोर्चरी में मृतक का शव रखवाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस जिला चिकित्सालय पहुंची, जहां पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप कर मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।
 

Next Story