पंचायत समिति की बैठक मंे छाया रहा बिजली के बिलों की बढ़ी राशि का मुद्दा
चित्तौड़गढ़। पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति के सभाकक्ष में बुधवार को प्रधान देवेन्द्र कंवर की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन बद्री लाल जाट, विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा, सरपंच, पंचायत समिति सदस्य एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक के प्रारम्भ में विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए गत बैठक का कार्यवाही विवरण सदन के समक्ष पढ़कर सुनाया जिसका सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। बैठक हंगामेदार रही जिसमें विधायक आक्या ने विभिन्न मुद्दो को लेेकर उखड़ते हुए अधिकारियांे को खरी खोटी सुनाई। पंचायत समिति की साधारण सभा की शुरूवात से ही चिकित्सा, बिजली, शिक्षा के मुद्दे छाये रहे, जिसमें विधायक आक्या सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के सवालों पर अधिकारी बगले झांकते नजर आये। बैठक में सरकार द्वारा 100 यूटिन तक बिजली माफ के नाम पर अधिक बिजली के बिल आने पर जनप्रतिनिधियों ने विद्युत निगम के अधिकारियों को घेर लिया। वही कुछ दिनों पूर्व सरकारी कार्यक्रम में महिला एंव बाल विकास विभाग द्वारा चुनावी समय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को जनप्रतिनिधियों के हाथों उपहार स्वरूप नगदी देने का मुद्दा भी उठाया गया। इसी प्रकार नये विद्यालय खोलने की बजाय बालिका विद्यालय को बंद कर राजीव गांधी विद्यालयों शुरू कर दिये गये, जहां स्टाफ की कमी के साथ ही स्वास्थ्य भवनों पर पानी टपकने जैसे मुद्दे भी उठाये गये। विधायक आक्या ने सरकार और स्थानीय कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि आने वाले दिनों में पूरा हिसाब लिया जायेगा। छोटू लाल धाकड़ ने सदन में बिजली का मुद्दा उठाते हुंए कहा कि गाँवों में बिजली दो-तीन घण्टे ही आने के कारण किसानों को खरीफ की फसलों में सिंचाई करने में परेशानी आ रही है, उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो में नियमित बिजली आपूर्ति करने तथा बस्सी से मेघपुरा रोड पर टूटी हुई पुलिया का नया निर्माण करने की मांग की। गोपाल कुमावत ने ग्राम घटियावली में विद्युत तार लटके होने की जानकारी दी इस पर विधायक ने सहायक अभियंता एवीवीएनएल को निर्देशित करते हुए पूर्ण जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सरपंच रणजीत सिंह भाटी ने सदन को अवगत कराते हुए ठेकेदार द्वारा जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को तोड़कर पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है जिसकी पुनः मरम्मत करने की मांग की। अवसर पर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों सहित लगभग 43 सहभागियों ने भाग लिया।