श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंतिम दो सरूप ले जाए जाएंगे गुरुद्वारा, काबुल से दिल्ली पहुंची फ्लाइट

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंतिम दो सरूप ले जाए जाएंगे गुरुद्वारा, काबुल से दिल्ली पहुंची फ्लाइट
X

श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंतिम दो सरूप आज (बुधवार) को काबुल से दिल्ली पहुंच गए। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से एक गैर अनुसूचित काम एयरलाइंस की फ्लाइट से इन दो स्वरूपों को दिल्ली लाया गया है। इंडियन वर्ल्ड फोरम के अध्यक्ष पुनीत सिंह चंडोक ने बताया कि अफगान सिख समुदाय के तीन सदस्यों के साथ श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंतिम दो सरूप दिल्ली पहुंचे हैं। 


उन्होंने कहा, इसके लिए मैं अफगानिस्तान सरकार और भारत सरकार को धन्यवाद देना चाहता हूं। श्री गुरु ग्रंथ साहिब की पवित्रता के अनुसार स्थानांतरण के लिए दोनों सरकारों ने सुगम मार्ग और प्रोटोकॉल की सुविधा दी।

गुरुद्वारा कमेटी के एक सदस्य ने बताया, श्री गुरु ग्रंथ साहिब के अंतिम दो सरूपों को लेकर काबुल से तीन लोग आ चुके हैं। अब इसे गुरुद्वारा ले जाया जाएगा। उन्होंने कहा, एसजीपीसी और केंद्र सरकार के प्रयासों के कारण सरूपों को वापस लाया गया। 

Next Story