महाराज बन कर आये शख्स ने अचैत कर लूटा परिजनों को

महाराज बन कर आये शख्स ने अचैत कर लूटा परिजनों को
X


चित्तौड़गढ़। जिले के बस्सी क्षेत्र में एक बहरूपिये ने गांव के घर के लोगों को बहला फुसला कर बेसुध कर घर में रखा 8 से 10 तोला सोने के आभूषण लेकर फरार हो गया। शिवपुरा गावं के घर में महाराज बनकर गये एक शख्स ने घर के लोगों को बहला फुसला कर जान पहचान बनाते हुए सभी के लिये हलवा बनाने की जिद की, जिसके बाद उसने घर के सभी सदस्यों के लिये हलवा बनाकर खिलाया, जिसके कुछ देर बाद परिवार के सभी 8 लोग अचैत हो गये। जिसका फायदा उठाकर उक्त शख्स ने घर में रखे सोने के आभूषण और नगदी पर हाथ साफ कर फरार हो गया। परिवार के सदस्यों को होश आने पर सभी को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। सूचना पर पुलिस ने मोके पर पहुंच घटना की जानकारी लेते हुए आरोपी की तलाश प्रारम्भ कर दी है। 
 

Next Story