27 जून को कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होगा भगवान श्रीसांवलिया जी सेठ एवं माता तुलसी जी का विवाह

27 जून को कृषि उपज मंडी परिसर में आयोजित होगा भगवान श्रीसांवलिया जी सेठ एवं माता तुलसी जी का विवाह
X

 
निम्बाहेड़ा  हरीश आंजना एजुकेशन सोसायटी के मुख्य ट्रस्टी एवं राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना एवं छोटीसादड़ी पंचायत समिति के पूर्व प्रधान मनोहरलाल आंजना के निर्देशन में 27 जून 2023, भड़ला नवमी (भाल्या नम) को कृषि उपज मंडी प्रागण में आयोजित निशुल्क सर्वधर्म आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन एवं तुलसी विवाह के उपलक्ष्य में को पेच एरिया स्थित कांग्रेस कार्याल पर मंगलवार को विधिवत पूजा अर्चना कर राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना अपने सपरिवार एवं निम्बाहेडा़ छोटीसादड़ी विधानसभा क्षेत्र के बड़ी संख्या में उपस्थित कांग्रेसजन, जनप्रतिनिधिगण, अग्रिम संगठनों के पदाधिकारीगण, नगर के गणमान्यजन, क्षेत्र की विभिन्न धार्मिक, सामाजिक स्वयं सेंवी संस्थाआ एवंे समर्थकों के चैपइया सैकड़ो वाहनों के काफिले के साथ रैली निकालकर माता तुलसी विवाह की लग्न पत्रिका लेकर कृष्णधाम मंडफिया में स्थित श्रीसांवलिया जी के दरबार में पहुचे।

मंत्री आंजना के कृष्णधाम मंडफिया भगवान श्रीसांवलिया जी के दरबार में पहुंचने पर श्री सावलिया जी मन्दिर के ओसरा पुजारी द्वारा विधिवत पूजा अचर्ना कर माता तुलसी विवाह की लग्न पत्रिका प्राप्त की तथा मंत्री आंजना ने कृष्ण्धाम मंडफिया में स्थित श्री सांवलिया जी से निम्बाहेड़ा में आयोजित तुलसी विवाह में पधारने का निमंत्रण पत्र दिया

Next Story