मिस्त्री ने फांसी लगाकर जान दी, युवती व युवक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत

 मिस्त्री ने फांसी लगाकर जान दी, युवती व युवक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। प्रताप नगर थाना इलाके में बिहार के रहने वाले एक वाहन मिस्त्री ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली, जबकि मांडल में किशोरी व मांडलगढ़ थाना इलाके में अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद एक युवक की मौत हो गई। बताया गया है कि युवक ने बीमारी से तीन साल की बेटी की मौत के गम में विषाक्त वस्तु का सेवन कर लिया। हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हो पायेगी। 
प्रताप नगर थाने के दीवान सत्यकाम ने बताया कि बीहार के समस्तीपुर जिले के परशुराम निवासी राजीव कुमार 20 पुत्र जयनारायण दास अभी प्रताप नगर थाना इलाके में रहकर ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रक बस मिस्त्री के रूप में काम कर रहा था। रविवार सुबह राजीव ने किराये के मकान में वायर का फंदा गले में डाला और पंखे से झूल गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। पड़ौसी किरायेदार को जब घटना का पता चला तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पोस्टमार्टम मृतक के परिजनों के आने के बाद होगा। उधर, मांडल थाना इलाके में मुश्कान 18 की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना 23 फरवरी को हुई।   पुलिस ने आज शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उधर, एक अन्य घटना मांडलगढ़ थाना इलाके के श्यामगढ़ में हुई। पुलिस ने बताया कि नारू भील 22 की अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया।   मृतक के परिजनों का कहना था कि नारू  की 3 वर्षीय बच्ची ने भी बीमारी के चलते इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था ,नारू उसी के गम में था। इसी के चलते उसने कोई वस्तु खा ली। हालांकि इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पायेगा।  

Next Story