राज्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में बैठक आयोजित
चित्तौडगढ। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में चित्तौडगढ़़ विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षगण मंडल अध्यक्षगण वार्ड अध्यक्षगण पंचायत अध्यक्षगण की बैठक का आयोजन किया गया। प्रत्येक पोलिंग बूथ पर कार्यकर्ता किस तरह से कार्य करें। आम नागरिकों तक कांग्रेस की योजनाओं को किस तरह से पहुंचाएं और कांग्रेस द्वारा चयनित उम्मीदवार को किस तरह से जिताया जाए के संदर्भ में चर्चा की गई।
इस मौके राज्यमंत्री जाड़ावत ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रणाली में जो जनादेश कांग्रेस को मिला है उसको लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मजबूती देकर कार्यकर्ताओ भागीदारी सुनिश्चित करते हुए सरकार चलाकर अनेकों जनकल्याणकारी योजना लागू की है। बैठक में संगठन की मजबूती के लिए कार्य करने का आह्वान किया।
प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया की नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, पूर्व चेयरमैन रमेशनाथ योगी, मंडल अध्यक्ष बालमुकुंद मालीवाल, मोहन सिंह भाटी, विजय चौहान, आजाद पालीवाल, विजय चौधरी, दिनेश सोनी, महावीर सिंह, राजदीप सिंह राणावत, अर्जुन रायका, संगठन महामंत्री महेश काकानी, लाडूलाल धाकड़, वार्ड अध्यक्षगण पंचायत अध्यक्षगण मौजुद रहे।