इन आपराधिक घटनाओं पर बनी फिल्मों-सीरीज को देख घूम जाएगा दिमाग

इन आपराधिक घटनाओं पर बनी फिल्मों-सीरीज को देख घूम जाएगा दिमाग
X

अपराध के कई किस्से आए दिन सुनने को मिल जाते हैं, लेकिन कुछ कहानियां ऐसी होती हैं जो रूह को हिलाकर रख देती हैं। दुनिया में ऐसी शायद कोई जगह नहीं होगी जहां अपराध नहीं होगा। दुनियाभर में कई ऐसे चौंकाने वाले अपराध हुए हैं, जिन्होंने पूरी मानवता को हिलाकर रख दिया है। वहीं, ऐसी ही कुछ कहानियों को फिल्मी पर्दे पर भी बखूबी दिखाया गया है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही फिल्मों-सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपराध की सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं। इन फिल्मों में अपराधी की हैवानियत देख आपके होश उड़ जाएंगे। तो चलिए देखते हैं पूरी लिस्ट..

अ विल्डरनेस ऑफ एरर

 

अ विल्डरनेस ऑफ एरर
यह एक डॉक्यूमेंट्री सीरीज है, जिसे पांच भागों में बनाया गया है। इसमें ग्रीन बेरेट आर्मी सर्जन जेफ्री मैकडोनल्ड की कहानी दिखाई गई है, जिस पर अपनी गर्भवती पत्नी और दो बेटियों  की हत्या का आरोप लगा है। जेफ्री को इस इस अपराध के लिए नौ साल की जेल भी हुई थी। 1970 की इस घटना को लेकर यह भी कहा जाता है कि मैकडोनल्ड निर्दोष हो सकता है। लेकिन इसके बारे में कभी पुष्टि नहीं हुई है। इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

 

 

द कीपर्स

 

द कीपर्स
1969 में हुई घटना के ऊपर सात एपिसोड की डॉक्यूमेंट्री सीरीज बनाई गई है। इस अमेरिकन डॉक्यूमेंट्री सीरीज में नन कैथरीन सेसनिक की हत्या के अनसुलझे रहस्य को दिखाया गया है। द कीपर्स नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

 
 

द कन्फेशन किलर

 

द कन्फेशन किलर
1980 में हेनरी ली लुकास ने सैकड़ों हत्या करने की बात कबूल की थी। अधिकारियों को सभी हत्याओं में हेनरी को अपराधी समझने का कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं था, लेकिन उसने पीड़ितों के चित्र बनाकर अधिकारों को  आश्वस्त किया था। यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

 

 

द मर्डर ऑफ मेरेडिथ करचर

 

द मर्डर ऑफ मेरेडिथ करचर
इस डॉक्यूमेंट्री सीरीज में मेरेडिथ सुजाना कारा करचर की हत्या को दिखाया गया है। करचर अपने इटली स्थित घर में मृत मिली थी। वहीं, इस सीरीज को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

Next Story