घर के बाहर से युवती को उठा ले गया बदमाश, माता-पिता ने पीछा किया, लेकिन नहीं रोक पाये अपहरणकर्ता की वैन, केस दर्ज

घर के बाहर से युवती को उठा ले गया बदमाश, माता-पिता ने पीछा किया, लेकिन नहीं रोक पाये अपहरणकर्ता की वैन, केस दर्ज
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। घर के बाहर से दिनदहाड़े वैन से आया बदमाश एक युवती को उठा ले गये। वारदात का पता चलने पर युवती के माता-पिता ने वैन का पीछा भी किया, लेकिन वे वैन को नहीं रुकवा पाये। युवती की मां ने कोटड़ी थाने में केस दर्ज करवाया है। 
पुलिस ने बताया कि एक गांव में रहने वाली युवती 12 सितंबर की शाम चार बजे घर के बाहर बैठी थी। इस दौरान परिवादिया घर में थी। थोड़ी देर बाद परिवादिया बाहर आई तो उसे बेटी वहां नहीं मिली। आस-पास पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी बेटी को वैन से आया बदमाश जबरन उठाकर ले गया। परिवादिया ने इसकी जानकारी तुरंत पति को दी। इसके बाद पति-पत्नी ने वैन का पीछा किया। लेकिन वे वैन को नहीं रुकवा पाये। वैन को अपहरणकर्ता भीलवाड़ा की आरे ले गया।  पुलिस ने परिवादिया की रिपोर्ट पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया।  

Next Story