गरीबों पर एक्शन लेने वाली नगरपालिका रसूखदार के आगे नतमस्तक
दर्पण पालीवाल,नाथद्वारा।राजसमंद जिले की नाथद्वारा नगरपालिका एक बार फिर से रसूखदारों को आगे नतमस्तक नजर आ रही है। बिना स्वीकृति के आमजन के आशियानों के निर्माण रुकवाकर दस्तावेज मांगने और निर्माण में काम आने वाले तगारी फावड़े उठाकर पालिका में लाने का क्रम लगातार जारी है। लेकिन नगर के रसूखदार प्रकाश चंद्र काबरा के अवैध निर्माण को रोकने और वहाँ से निर्माण साधन उठाने की हिम्मत नही जुटा पा रही है। ऐसे में पालिका की आमजन और रसूखदार में भेदभाव करने की नीति और नियति साफ दिखाई दे रही है। आपको बता दे कि नगरपालिका ने भलावतो का खेड़ा में राजस्थान नगरपालिका अधिनियम की धारा 194 की उपधारा (1) के प्रावधानों के तहत् प्रकाश चंद्र काबरा को बिना मानचित्र स्वीकृत करायें/बिना पालिका की स्वीकृति के विरूद्ध भवन का निर्माण किये जाने को अनाधिकृत एवं अवैध मानते हुए पालिका ने नोटिस जारी कर निर्माण कार्य को बंद करने की चेतावनी देते हुए 3 दिवस में जवाब मांगा था। जवाब नही देने पर विधि अनुसार निर्माण ध्वस्त व सीज करने की कार्यवाही करने की भी चेतावनी दी थी,
जिस पर प्रार्थी प्रकाश चन्द्र काबरा द्वारा नाेटिस का जवाब देते हुए बताया कि 22 भूखण्डों के पट्टे ले रखे है। और निर्माण स्वीकृति की पत्रावली 20 जनवरी को लगाई थी। नक्शा नवीस नही होने से पत्रावली में थोड़ी देर हुई है और वर्तमान में प्रक्रियाधीन है, निर्माण स्वीकृति होने तक निर्माण बंद रखने का जवाब प्रस्तुत किया है। बावजूद नगरपालिका की उदासीनता से मौके पर प्रकाश चंद्र काबरा का अवैध निर्माण धड़ल्ले से जारी है।
*इनका कहना है*
हमारे द्वारा काम बंद करवा दिया था, फिर भी आज शिकायत मिली है की निर्माण चल रहा है। जिसे बंद करवा दिया गया है, ओर जब तक इनकी निर्माण स्वीकृति नही हो जाती है तब तक इनको काम नही करने दिया जाएगा।
*सुरेश पँवार, स्वास्थ्य निरीक्षक नगरपालिका नाथद्वारा*