नए नास्त्रेदमस ने की डरावनी भविष्यवाणी, 2024 में होगा तीसरा विश्व युद्ध, इस देश में मचेगी तबाही

नए नास्त्रेदमस ने की डरावनी भविष्यवाणी, 2024 में होगा तीसरा विश्व युद्ध, इस देश में मचेगी तबाही
X

साल 2024 की शुरुआत होने में करीब डेढ़ महीने बचा है। लोगों के मन में सवाल है कि आने वाले साल कैसा रहेगा? इस बीच साल 2024 को लेकर कुछ भविष्यवाणियां सामने आई हैं, जो बेहद डराने वाली हैं। अब इस बीच नए नोस्त्रेदमस के नाम से चर्चित एक भविष्यकर्ता ने हाल ही में साल 2024 को लेकर बेहद अहम भविष्यवाणियां की हैं। इनका नाम क्रेग हैमिल्टन पार्कर है, जिन्होंने साल 2024 को लेकर डरावनी भविष्यवाणी की है। 

क्रेग हैमिल्टन पार्कर ने अपने यूट्यूब चैनल पर आने वाले साल को लेकर भविष्यवाणी की है। उन्होंने दावा किया है कि साल 2024 में तीसरा विश्व युद्ध होगा। उन्होंने बताया है कि एक प्लेन क्रैश से तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत होगी। सबसे खास बात यह है कि क्रेग हैमिल्टन ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन की बिल्कुल सटीक भविष्यवाणी की थी। क्रेग को इसके बाद लोग नए जमाने का नास्त्रेदमस कहने लगे हैं। 

 

Psychic 2024 new nostradamus prediction of huge earthquake third world war

 

अमेरिका में छाएगा अंधेरा

क्रेग ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि अमेरिका में बिजली की कमी और पूरी तरह ब्लैकआउट होने का खतरा है। उन्होंने कहा कि खासतौर पर कैलिफोर्निया और टेक्सास में बड़ा ब्लैकआउट होगा। इन दोंनों स्थानों पर बहुत अधिक मात्रा में तेल हैं। उनका कहना है कि मैं इसको बेसिक इंफ्रास्ट्रक्टर डैमेज की तरह देखता हूं। यह किसी मौसमी घटना या तूफान की वजह से होगा। 
 

आएंगे बड़े भूकंप

उन्होंने आगे बताया कि साल 2024 में अमेरिका में कुछ भीषण भूकंप आएंगे, जिन्हें पश्चिमी तट तक देख रहा हूं। यह सबकुछ बर्बाद कर देगा। एक झटके में कुछ बहुत बड़ा नुकसान होगा। गौरतलब है कि नोस्त्रदामस फ्रांस के 16वीं सदी के एक भविष्यवक्ता थे जिनकी कई भविष्यवाणियां पूरी तरह सच साबति हुई हैं। 

Next Story