पेंशनर समाज ने जिला कलक्टर का सम्मान कर दी विदाई
चित्तौड़गढ़। कार्य के प्रति त्वरित निर्णय लेते हुए लक्ष्य की ओर अग्रसर हो उक्त विचार जिला कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने शनिवार को राजस्थान पेंशनर समाज जिला शाखा द्वारा उनके उदयपुर स्थानान्तरण पर पेंशनर्स समाज के नवीन भवन में आयोजित सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि हमें कार्य के प्रति रुचि रखते हुए जोखिम के साथ त्वरित निर्णय लेना चाहिए। पोसवाल ने उनके कार्यकाल में कराए गए नवाचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रामीण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास बाबत जिले के हर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पुस्तकालय एवं वाचनालय की व्यवस्था हो साथ ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल स्टेडियम के भी निर्माण कराये जाए जिससे विद्यार्थियों मे शैक्षिक वातावरण निर्माण में अभिवृद्धि होकर खेलों के माध्यम से वे अपना सर्वांगीण विकास कर सके। उन्होंने पेंशनर समाज के नवीन भवन से अभिभूत होकर प्रसंशा की। सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहे पेंशनर समाज के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि वे स्वयं तथा शिष्टमंडल ने चित्तौड़गढ़ में पोसवाल के बतौर जिला कलेक्टर कार्यभार ग्रहण के दौरान शिष्टाचारवश की गई भेंट के दौरान प्रस्तुत की गई भवन सम्बन्धी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इस दिशा मे सकारात्मक प्रयास का आश्वासन दिया, जिसे अल्पावधि में ही मूर्तरूप प्रदान करते हुए उनके द्वारा पेंशनर्स समाज को नवीन भवन आंवटित कराने तथा समय समय पर पेंशनर्स समाज की विभिन्न समस्याओं में संवेदनशील रह निराकरण कराने पर आभार प्रकट किया। समारोह में डॉ सुशीला लड्ढा, सुरेश शर्मा, बसंतीलाल जैन, कानसिंह शक्तावत, मधुसूदन शर्मा, नन्द किशोर निर्झर, यशवंत दशोरा, मनोहर लाल सोनी, प्रहलाद राय हेड़ा, डॉ योगेश व्यास, रमेश चंद्र दशोरा, अल्लानूर खां, जफरूल्ला खां, प्रदीप दीक्षित, सत्यनारायण ईनाणी, हेमराज धाकड़, अशोक नामधर, पद्म पोखरना ने जिला कलेक्टर पोसवाल का सम्मान किया।