कैंपर से आये लोग घर के बाहर से उठा ले गये युवक को, रिहाई के बदले मां से की रुपयों की मांग, अपहरणकर्ताओं को गच्चा देकर भाग आया अपर्हृत

भीलवाड़ा बीएचएन। मालोला रोड़ से बुधवार की शाम बोलेरो कैंपर से आये लोग घर के बाहर से युवक को अगवा कर ले गये। युवक, बनेड़ा थाना सर्किल के जंगल से अपहरणकर्ताओं को गच्चा देकर भाग आया। इस बीच, युवक की मां ने बीती देर रात बेटे के अपहरण का मामला प्रताप नगर थाने में दर्ज करवाया। अपहरण का कारण लेन-देन बताया जा रहा है।
मामले की जांच कर रहे सहायक उप निरीक्षक रामेश्वर लाल तेली ने बीएचएन को बताया कि बालाजी का खेड़ा मालोला रोड़ निवासी मोनारी बानू पत्नी कमालुद्दीन मूल्तानी पठान ने बुधवार देर रात थाने में रिपोर्ट दी कि शाम को उसका बेटा पिंटू खां 27 घर के बाहर था, जिसे बोलेरो कैंपर से आये लोग अगवा कर ले गये। जानकारी करने पर पता चला कि अपहरणकर्ताओं में सुरेश शर्मा, अल्ताफ पठान व दो-तीन अन्य लोग शामिल थे। मोनारी बानू ने रिपोर्ट में बताया कि उसका बेटा आरोपितों के कब्जे में है और उसके साथ ये आरोपित कोई भी अप्रिय घटना कारित कर सकते हैं। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
उधर, अपहरण के बाद ये आरोपित, अगवा पिंटू को बनेड़ा थाना सर्किल में सादास-मेघरास के बीच जंगल में ले गये, जहां से पिंटू इन अपहरणकर्ताओं को गच्चा देकर भाग आया। जांच अधिकारी का कहना है कि सुरेश व पिंटू के बीच दस हजार रुपये की लेन-देन है और इसी के चलते यह घटना हुई है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपितों की तलाश कर रही है।
