मथुरा बांके बिहारी मंदिर के आसपास कॉरिडोर बनाने को लेकर याचिका पर अब 24 जनवरी को होगी सुनवाई
मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के आसपास कॉरिडोर बनाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई अब 24 जनवरी को होगी। अनंत शर्मा व कई अन्य की तरफ से दाखिल याचिकाओं पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी।
मथुरा में बांके बिहारी मंदिर के आसपास कॉरिडोर बनाने को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई अब 24 जनवरी को होगी। अनंत शर्मा व कई अन्य की तरफ से दाखिल याचिकाओं पर आज कोर्ट में सुनवाई होनी थी। परंतु सुनवाई शुरू होने से पूर्व ही कोर्ट के संज्ञान में यह बात लाई गई कि इसी मामले को लेकर 23 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है।
चीफ जस्टिस राजेश बिंदल व जस्टिस जेजे मुनीर की खंडपीठ ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की बात सामने आने पर इस जनहित याचिका को 24 जनवरी को सुनने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि चूंकि सुप्रीम कोर्ट में 23 को इस मामले की सुनवाई होनी है इस कारण उसके बाद 24 जनवरी को हाईकोर्ट इस केस को सुनेगी।
उत्तर प्रदेश सरकार के धर्मार्थ कार्य विभाग द्वारा बांके बिहारी मंदिर मथुरा में दर्शनार्थियों की सुविधाओं के लिए कारिडोर बनाने की योजना के खिलाफ आपत्तियां की गई है। जबकि याचिका दाखिल कर यह मांग की गई है की जन्मभूमि के आसपास व बांके बिहारी मंदिर में भगदड़़ को रोकने के लिए सरकार की इस तरह की पहल जरूरी है।