डेयरी व्यवसाय की सम्भवनाए अपार- ईव जेरीमी

डेयरी व्यवसाय की सम्भवनाए अपार- ईव जेरीमी
X

चित्तोडगढ़़। नुट्रिशन सेमीनार आयोजित की गयी जिसमे दुनिया के जाने माने नुट्रिशन एक्सपर्ट ईव और ग्रो साइंस के एशिया हेड जेरीमी ने शिरकत की। इसमें जिले के 120 पशुधन निरक्षक और टेक्निशियन भाग लिया और जिसमे पशुपालन के नुट्रिशन प्रबंधन के विषय पर चर्चा की गयी।
ईव ने राजस्थान मे मिराज़ गो शाला नाथद्वारा के अच्छे प्रबंधन के विषय पर चर्चा की। डायरेक्टर डा. अविनाश सिँह और कार्तिक डॉ. रिया का स्वागत राजस्थान मैनेजर विकास ओझा और चित्तौडगढ़़ प्रतिनिधि राहुल शर्मा ने किया और प्रिंट मिडिया टीम से छोटू चेचानी उपस्थित थे।

Next Story