नए साल से इन कारों की कीमतों में होगा इजाफा
भारत की पैसेंजर कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी जनवरी 2023 से अपने पोर्टफोलियो में मौजूद सभी कारों की कीमतों में इजाफा करने वाली है. यह बढ़ोतरी हर मॉडल और वैरिएंट के लिए अलग-अलग होगी. सामान्य तौर पर भी नए साल से गाड़ियों की कीमतें बढ़ना अधिकतर देखा जाता है. इस बारे में कंपनी ने कहा है कि मुद्रास्फीति की दर और हाल ही में जरूरी वस्तुओं की कीमतों में वृद्धि के कारण कंपनी पर मूल्यों में इजाफा करने का दबाव काफी बढ़ गया था. कारों के दाम बढ़ाकर कंपनी मूल्यों में हुई बढ़त के प्रभावों को कम करेगी.
पिछले महीने हुई इतनी सेल
नवंबर 2022 में मारूति ने 132,395 यूनिट्स कारों की बिक्री की है, जबकि नवंबर 2021 में यह आंकड़ा 109,726 यूनिट्स का था. मारूति ने नवंबर 2021 में ऑल्टो और एस-प्रेसो जैसी कारों की 18,251 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि यह आंकड़ा इस साल नवंबर में 17,473 यूनिट्स की बिक्री हुई. कॉम्पैक्ट सेगमेंट में सेलेरियो, इग्निस, स्विफ्ट, बलेनो और डिजायर जैसी कारों की कंपनी ने 72,844 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की. जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में 57,019 इकाइयों की सेल हुई थी. वहीं पिछले महीने कंपनी ने ग्रैंड विटारा, ब्रेज़ा, एर्टिगा और एस-क्रॉस की 24,574 यूनिट्स की सेल की है.
क्या है कंपनी का लक्ष्य?
मारूति सुजुकी अगले साल तीन नए मॉडलों के साथ अपने यूटिलिटी व्हीकल पोर्टफोलियो में विस्तार करना चाहती है. इसमें Maruti Baleno Cross, 5-डोर Maruti Jimny और Toyota Innova Hycross पर आधारित एक नई थ्री-रो MPV भी शामिल होगी. ये तीनों मॉडल जनवरी 2023 के ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किए जाएंगे.
कैसी होगी मारूति की एमपीवी
मारुति सुजुकी की नई एमपीवी टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस का री-बैज वर्जन होगी जो जनवरी 2023 में लॉन्च की जाएगी. मारूति अपनी इस एमपीवी को प्रीमियम नेक्सा डीलरशिप के ज़रिए बेचेगी. इस कार की कीमत 20 लाख रुपये से 30 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है.