मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने अपना डिजिटल प्लेटफॉर्म भी शुरू किया
देशभर में मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की सीटें बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके साथ ही देश में नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने के लिए भी जरूर कदम उठाने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है. NMC की ओर से बताया गया कि उसने प्रति 10 लाख की आबादी पर एमबीबीएस की 100 सीमित सीटों के फैसले को अगले एक साल के लिए टाल दिया है.
शुरू किया डिजिटल प्लेटफॉर्म
राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने मेडिकल सीटों को बढ़ाने और नए मेडिकल कॉलेजों के आवेदन संबंधी अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म की भी शुरुआत की है. ऑनलाइन प्रक्रिया में शामिल होकर कॉलेज प्रबंधन मेडिकल की मान्यता प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इसी साल 16 अगस्त को राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने जारी किए गए अपने निर्देश में कहा था कि अगले शैक्षणिक सत्र से मेडिकल कॉलेजों में MBBS की अधिकतम 150 होंगी. 10 लाख की आबादी पर NMC ने 100 एमबीबीएस सीटें होने की बात कही थी.
राज्यों के विरोध के फैसला लिया वापस
MBBS की सीटें बढ़ने से स्वास्थ्य के क्षेत्र में उपलब्धता के मामले में क्षेत्रीय असमानता दूर होगी. इससे पहले एनएमसी ने सीटों की संख्या को सीमित कर दिया था. जिसके बाद तमिलनाडु, कर्नाटक और पुडुचेरी जैसे राज्यों ने विरोध जताया था. राज्यों के विरोध के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की सिफारिश पर राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने अपने पिछले फैसले पर रोक लगाते हुए एमबीबीएस की सीटों को संख्या में बढ़ोतरी और नए मेडिकल कॉलेजों को मान्यता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.