बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की धरपकड़ जारी, आज भी कईयों को भेजा संस्थागत क्वारेंटीन सेंटर

X
By - Bhilwara Halchal |11 Sept 2011 3:12 PM
भीलवाड़ा हलचल। रेड अलर्ट अनुशासन पखवाड़े के दूसरे दिन भी बेवजह सड़कों पर घूमने वालों की पुलिस ने धरपकड़ कर कइयों को संस्थागत क्वारेंटीन सेंटर भिजवा दिया।
जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन तोडऩे के लिए राज्य सरकार ने 3 से 17 मई तक रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा घोषित किया है। इसके चलते लोगों की बिना बजह घरों से निकलने पर पाबंदी लगाई गई है। इसके बावजूद भी बेपरवाह लोग घरों से निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे लोगों को पकड़ कर पुलिस संस्थागत क्वारेंटीन सेंटर भेज रही है। मंगलवार को बिजौलियां पुलिस ने 9, मांडलगढ़ 10, मांडल 6 और पुर और पारोली थाना पुलिस ने 3-3 लोगों को क्वारेंटीन सेंटर भेजा है। इस तरह की कार्रवाई जिले के अन्य थाना इलाकों में भी जारी है।
Next Story