बारिश ने तीन दिन में तीस दिन का कोटा किया पूरा, कल भी बरसेंगे बदरा, बन सकता है ये रिकॉर्ड

बारिश ने तीन दिन में तीस दिन का कोटा किया पूरा, कल भी बरसेंगे बदरा, बन सकता है ये रिकॉर्ड
X

दिल्ली में मई के तीन दिन में हुई बारिश ने पूरे महीने के कोटे को पूरा कर दिया है। मई में अमूमन 30.7 मिमी बारिश होती है, लेकिन अब तक (तीन दिन में ही) 35.7 मिमी बारिश हो चुकी है। एक मई को औसतन 14.8 मिमी बारिश हुई थी, जबकि बुधवार को शाम साढ़े पांच बजे तक 20.9 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारिश का कोई रिकॉर्ड बनेगा या नहीं इसका पता गुरुवार तक ही चलेगा क्योंकि अभी बारिश जारी है। वहीं बारिश के कारण तापमान में भी गिरावट हो रही है। अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम दर्ज किया गया। उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ों में मौसम रोज नए रंग दिखा रहा है। कभी बारिश होती है कभी पहाड़ों में बर्फ बारी शुरू हो जाती है। मई के महीने में पारा 41 डिग्री से ऊपर ही रहता है लेकिन अभी ना तो गरमी है, एसी बंद हैं, और ठंडी हवाओं व गिरे पारे के कारण चादर ओढ़ कर सोना पड़ रहा है। मई की शुरुआत से हो रही बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा। सुबह मौसम खुला हुआ था और तेज धूप थी लग नहीं रहा था कि बरसात होगी। लेकिन दोपहर 12 बजे के बाद मौसम ने करवट बदली। 

इस हफ्ता के बाद तापमान में होगी बढ़ोतरी

एक बजे तक इलाकों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने लगी। कई जगह ओले भी पड़े। बारिश का यह दौर देर शाम तक जारी रहा। इलाकों में रुक-रुक के बारिश होती रही और ठंडी हवाएं चलती रही। इस कारण से अधिकतम तापमान सामान्य से नौ डिग्री कम 30.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री कम 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस सप्ताह लगभग ऐसा ही मौसम बना रहेगा जबकि उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। 

मौसम विभाग के उपमहानिदेशक ने कही ये बात

मौसम विभाग के उपमहानिदेशक डॉ कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि एक मई को आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण सोमवार व बुधवार को बारिश हुई है। अभी तीन दिन में मई के दौरान होने वाली बारिश से ज्यादा बारिश हो चुकी है। बारिश का रिकॉर्ड बनेगा या नहीं इसके संबंध में बृहस्पतिवार को ही बताया जा सकेगा। 

पूरे हफ्ता भिगोती रहेगी बारिश
अभी शुक्रवार को एक और पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, लेकिन यह इतना प्रभावी नहीं होगा। इससे रविवार तक कहीं-कहीं हल्की बारिश होती रहेगी। गुरुवार को भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश का अनुमान है। अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रहेगा। रविवार तक तापमान 32-33 डिग्री के बीच और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री तक रहेगा। उसके बाद तापमान में बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। 

Next Story