इंस्टाग्राम पर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के नाम धमकी भरा पोस्ट शेयर करने वाले युवक के परिजनों ने मांगी माफी

इंस्टाग्राम पर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के नाम धमकी भरा पोस्ट शेयर करने वाले युवक के परिजनों ने मांगी माफी
X

मथुरा: बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक अनीस अंसारी को कोर्ट से जमानत मिल गई है। बता दें, अनीस उत्तर प्रदेश के बरेली जिले का रहने वाला है। कुछ दिन पहले उसने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र शास्त्री को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसपर हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताते हुए बरेली पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई की मांग के बाद बरेली पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया था।

दरअसल, अनीस अंसारी नाम के युवक ने इंस्टाग्राम पर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के नाम धमकी भरा पोस्ट शेयर किया था। आरोपी युवक ने अपने पोस्ट में लिखा कि 'बाबा की मौत मंडरा रही है… पोस्ट वायरल होते ही हिंदू जागरण मंच के लोगों ने बरेली पुलिस से शिकायत की तो पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक अनीस पर केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद, आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां बीते दिन उसे जमानत मिल गई। बताया गया कि अनीस पर जमानती धाराएं लगी थीं।

  परिजनों ने मांगी माफी
वहीं, दूसरी तरफ इस पूरे घटनाक्रम पर आरोपी युवक के परिजनों ने माफी मांगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि युवक नादान है। पढ़ने-लिखने वाला बच्चा है, नादानी में ऐसा कर दिया है, जिसको लेकर हम बेहद शर्मिंदा हैं। परिजनों ने आगे कहा कि उसको माफ कर दिया जाए, क्योंकि यदि सजा हुई है तो उसका करियर बर्बाद हो जाएगा। युवक के परिजनों ने आगे बताया कि वह इस समय कॉलेज में पढाई कर रहा है। उसके पिता और चाचा मेहनत-मजदूरी करते हैं। अनीस के चाचा ने बताया कि उसे गलती की सजा मिली है। हमने उसे मारा-पीटा भी है। अब उसे माफ कर दिया जाए यही अपील है।

Next Story