भीलवाड़ा हलचल की खबर देखकर पहुंचे परिजनों ने की अज्ञात शव की पहचान

भीलवाड़ा हलचल की खबर देखकर पहुंचे परिजनों ने की अज्ञात शव की पहचान
X

भीलवाड़ा हलचल। पुलिस लाइन के नजदीक शुक्रवार देर रात मिली अज्ञात शव की पहचान कर ली गई। बता दें कि भीलवाड़ा हलचल ने इस अज्ञात शव की फोटो सहित खबर प्रसारित की थी। इस खबर के आधार पर पहुंचे परिजनों ने मृतक की पहचान की।
प्रतापनगर थाने के दीवान महावीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस लाइन के संतोषी माता मंदिर के पास स्थित गेट व भैंरूनाथ मंदिर के बीच रेलवे ट्रैक के पास अज्ञात व्यक्ति की लाश देखी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। ऐसे में शव को पुलिस ने जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवाया।
इसे लेकर भीलवाड़ा हलचल न्यूज पोर्टल ने खबर प्रसारित की थी। इस न्यूज के आधार पर शनिवार देर शाम परिजन प्रताप नगर थाने पहुंचे। इसके बाद रविवार सुबह मृतक के पुत्र भानूप्रताप सिंह ने शव की पहचान अपने पिता मूलतया पपलाज, केकड़ी हाल शिवनगर निवासी दिलीप सिंह 50 पुत्र बजरंगसिंह राठौड़ के रूप में कर ली। दीवान सिंह ने परिजनोंं के हवाले से बताया कि दिलीप सिंह भीलवाड़ा में ही कपड़े की ग्रेडिंग का काम करते थे। वे, शराब भी पीते थे। कई बार वे, एक-दो दिन तक घर नहीं आते थे। इसके चलते परिजनों ने उनकी इस आदत को देखते हुये तलाश नहीं की थी। इसके अलावा, राठौड़ के पैर में चोट लगने से वे शुक्रवार को अस्पताल भी गये थे, जहां उन्हें एक्सरे व प्लास्टर चढ़ाने की डॉक्टर्स ने सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने इलाज नहीं लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story