उत्सव प्रदर्शनी में शहर वासियों ने की जमकर खरीदारी

उत्सव प्रदर्शनी में शहर वासियों ने की जमकर खरीदारी
X


चित्तौड़गढ़। आयोजक सीमा ईनाणी ने बताया कि उत्सव प्रदर्शनी का शुभारंभ भदेसर प्रधान सुशीला कँवर आक्या ने मोली बंधन खोल कर किया। दो दिवसीय एक्जीबिशन में देशभर से स्टॉल लगाई गई। जिनमें घर के जरूरत के सामान, राखियां, सूट, साडीयाँ, एंटीक ज्वेलरी, हर्बल प्रोक्डस, औषधीया आदि वस्तुओं की लोगो ने जमकर खरीदारी की।
 

Next Story