गंदगी से अटे पड़े नालों से मौहल्लेवासी परेशान
चितौड़गढ़। शहर के वार्ड नंबर 51 में गन्दगी की भरमार वहीं सरकार द्वारा स्वस्थ्य भारत स्वस्थ्य अभियान के तहत शहर में उपर की मस्जिद से लेकर गुर्जर मोहल्ले तक बने नाले में इतना गन्दा पानी भरा रहता है कि वह गन्दा पानी सड़कों पर बहकर फैल जाता है। उस रोड पर आने जाने वाले राहगीरों को परेषानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर मोहल्लेवासियों ने कई बार क्षैत्रीय पार्षद व नगरपरिषद सभापति को भी लिखित में अवगत कराने के बाद भी गन्दगी की भरमार जस की तस बनी हुई है। वही सभापति संदीप शर्मा भी उसी वार्ड के पार्षद रह चुके है, तब भी नाले की हालत सही नहीं हुई है। मोहल्ले में आने वाले सफाई कर्मचारी व जमादार को षिकायत करने पर उन्होने कहा कि इस नाले की खुदाई कर चेम्बर लगा देगें, लेकिन 6 महिने बाद भी नाले में गन्दगी का पानी बाहर सडको पर बह रहा है। मोहल्ले वासियो ने इस पर शीघ्र सफाई कर चेम्बर लगाने की मांग की। अतः इस नाले की अतिषीघ्र सफाई कराई जावे।