गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में देखी गई तेजी, जानें आपके शहर में कितने में मिल रहा 1 लीटर पेट्रोल-डीजल?
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, लेकिन भारत में लंबे वक्त से उसका असर देखने को नहीं मिल रहा है. गुरुवार के दिन यानी 12 जनवरी, 2022 को कच्चे तेल के भाव में आज तेजी देखने को मिली है. ब्रेंट क्रूड ऑयल ऑयल की बात करें तो उसके प्राइस में 3.21 फीसदी की तेजी देखी गई है और यह 82.67 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल के भाव की बात करें तो इसके प्राइस में 0.18 फीसदी की तेजी देखी गई है और यह 77.55 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है. ऐसे में इस तेजी के बाद क्या आज भारत में लोगों को महंगे पेट्रोल-डीजल का झटका लगाता है.
गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त जरूर दर्ज की गई है, लेकिन इसका असर देश के घरेलू मार्केट पर आज नहीं दिख रहा है. देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव अपने पुराने रेट पर बने हुए हैं. इनके भाव में किसी तरह का बदलाव आज दर्ज नहीं किया गया है. आइए जानते हैं इस बारे-
चार महानगरों में कितने में मिल रहा एक लीटर पेट्रोल-डीजल-
- दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
- चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
- मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
- कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
जानें देश के अन्य शहरों में कितने में मिल रहा पेट्रोल-डीजल-
- पटना- पेट्रोल 107.80 रुपये और डीजल 94.56 रुपये प्रति लीटर
- जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये और डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
- नोएडा- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
- भुवनेश्वर- पेट्रोल 103.19 रुपये और डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
- चंडीगढ़- पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर
- लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
- गुरुग्राम- पेट्रोल 97.18 रुपये और डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर