बही भजन की गंगा संग काव्य की सरिता

बही भजन की गंगा संग काव्य की सरिता

भीलवाड़ा(हलचल)।
कोहिनूर सेवा समिति के तत्वाधान में दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष पर "एक शाम माता के नाम" का आयोजन नागोरी गार्डन स्थित माहेश्वरी समाज के सत्संग भवन पर किया गया .कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि राजेंद्र गोपाल व्यास थे वहीं अध्यक्षता आर एस एस के वरिष्ठ नेता मिट्ठू लाल सोनी ने की. समिति के संयोजक कवि रामनिवास रोनी राज ने बताया कि शुभारंभ गीतकार राजेंद्र सिंह देश प्रेमी की सरस्वती वंदना से हुआ वही संगीतज्ञ कमलेश खोईवाल ने "चाहे जैसे मुझको रखो..भजन प्रस्तुत किया, दिव्यांग चेतन सेन ने "सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरताज आए हैं"सुना कर कार्यक्रम को रंगीन कर दिया.गीतकार राजेश जीनगर ने "सुबह की लालिमा तुमसे निशा की चांदनी तुमसे"सुना कर संध्या को परवान चढ़ाया,विनीता शर्मा ने "तू कितनी अच्छी है तू कितनी भोली है प्यारी प्यारी है मां" सुनाकर खूब दाद पाई. कवि ओम उज्जवल की रचना "जगदंबे मां करुणाकर भवसागर पार लगा देना "ने खूब तालिया बटोरी,प्रसिद्ध गीतकार राजेंद्र गोपाल व्यास ने "चहूं दिश फैली पवन विषैली पग पग पर अवरोध है" सुना कर निशा को गरिमामय ऊंचाइयां प्रदान की . बेहतरीन संचालन कवि रामनिवास रोनी राज ने किया .इस अवसर पर विवेकानंद विद्या मंदिर के दिनेश छिपा ,ओबीसी मोर्चा के निर्मल सेन,ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश राठी, आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच मैनेजर विनोद कुमार बंसल, दुलीचंद खोईवाल व ज्ञानमल खोईवाल उपस्थित थे अंत में एक्स आर्मी जी. एल. चंदेल ने सभी का आभार व्यक्त किया.

Read MoreRead Less
Next Story