करेड़ा आसींद में हुई लूट का खुलासा जल्द,

करेड़ा आसींद  में हुई लूट का खुलासा जल्द,
X

आसींद /भीलवाड़ा (हलचल)। आसींद और करेड़ा में पिछले दिनों हुई लूट की दो बड़ी वारदातों का खुलासा पुलिस जल्द कर सकती है।

जानकारी के अनुसार आसींद कश्मीर में शराब कारोबारी के 8 लाख से अधिक की राशि और करेड़ा में चार लाख से ज्यादा की लूट का खुलासा पुलिस अब किसी भी समय कर सकती है इस संबंध में 5 से 6 लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत पत्रकार वार्ता के जरिए जल्द घटना का खुलासा करेंगे

Next Story