ज्ञानवापी परिसर के तहखाने के बंद हिस्से में मंदिर के गर्भगृह का दावा
वाराणसी, । श्री आदिमहादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास के प्रबंध ट्रस्टी डॉ रामप्रसाद सिंह ने ज्ञानवापी परिसर में मौजूद तहखानों में मंदिर में गर्भ होने का दावा किया है। उनका कहना है कि बंद पड़े तहखानों को खोलकर या मशीनों से जांच की जाए तो महत्वपूर्ण साक्ष्य मिलेंगे। अदालत में यही दावा मंदिर पक्ष भी करता है। इस वजह से एएसआइ सर्वे टीम ने तहखानों की जांच को बेहद अहम मानी जा रही है।
चार हिस्सों में बंटा तहखाना
डॉ रामप्रसाद सिंह ने कहा कि तहखाने के कई हिस्सों को दीवारों व मलबों से बंद कर दिया गया है। वह हिस्सा दक्षिणी से लेकर उत्तरी दीवार तक लंबा और पश्चिमी दीवार से परिसर के आधे हिस्से तक है। आधे हिस्से में दक्षिण दिशा में व्यास जी का कमरा, उत्तर दिशा में चार हिस्सों में बंटा तहखाना है। इन पर ताला बंद रहा है जिसकी चाबी अंजुमन इंतजामिया मसाजिद के पास रहती है।
गर्भगृह के ऊपर ही इमारत
पूरब दिशा में दीवारों से घिरा एक बड़ा हिस्सा है जो ऊपर मौजूद वुजूखाने के ठीक नीचे है। वर्तमान में गर्भ गृह के गणेश मंडप, श्रृंगार मंडप, भैरव मंडप के हिस्से तहखाने में बंद हैं। गर्भगृह के ऊपर ही इमारत के शीर्ष के नीचे नमाज पढ़ने का कमरा है। विशेष एडवोकेट कमिश्नर विशाल सिंह की रिपोर्ट में इसका जिक्र है कि इस कमरे के नीचे जमीन पोली होने का एहसास होता है