श्रीजगन्नाथ की यात्रा पर आज निकलेगी दूसरी भारत गौरव ट्रेन, केंद्रीय मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी

श्रीजगन्नाथ की यात्रा पर आज निकलेगी दूसरी भारत गौरव ट्रेन, केंद्रीय मंत्री दिखाएंगे हरी झंडी
X

ओडिशा के पुरी मंदिर पर केंद्रित यह ट्रेन रेलवे की महत्वाकांक्षी भारत गौरव पहल के तहत चलाई जा रही है। इस तरह की अब हर ट्रेन पुराने कोच की जगह एलएचबी वाली होगी। इस ट्रेन में कुल 10 एसी-3 कोच हैं।दूसरी भारत गौरव ट्रेन बुधवार आज से दौड़ने लगेगी। श्रीजगन्नाथ यात्रा पर निकलने वाली इस ट्रेन से करीब 550 यात्री पर्यटन पर निकलेंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, जी कृष्णारेड्डी व धर्मेंद्र प्रधान दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर इस ट्रेन को रवाना करेंगे। जगन्नाथ यात्रा के लिए यह ट्रेन आठ दिवसीय यात्रा पर निकलेगी। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और ओडिशा के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों का दर्शन यह ट्रेन कराएगी।रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ओडिशा के पुरी मंदिर पर केंद्रित यह ट्रेन रेलवे की महत्वाकांक्षी भारत गौरव पहल के तहत चलाई जा रही है। इस तरह की अब हर ट्रेन पुराने कोच की जगह एलएचबी वाली होगी। इस ट्रेन में कुल 10 एसी-3 कोच हैं। इसमें कुल 600 यात्री पर्यटन कर सकते हैं। पहला पड़ाव वाराणसी में 

गाजियाबाद, अलीगढ़, टूंडला, इटावा, कानपुर और लखनऊ स्टेशनों से भी इस ट्रेन में यात्री सवार होंगे और यात्रा पर निकलेंगे। ट्रेन का पहला पड़ाव वाराणसी में होगा। यहां यात्री काशी विश्वनाथ मंदिर व गंगा आरती देखेंगे। जसीडीह रेलवे स्टेशन पहुंच कर पर्यटक बैद्यनाथ धाम मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद यह ट्रेन सीधे पुरी की ओर रवाना होगी। पर्यटकों को बस से कोणार्क सूर्य मंदिर व कलिंग काल के दौरान बनाए गए मंदिरों में ले जाया जाएगा।

Next Story