सोने-चांदी की चमक एक बार फिर पड़ी फीकी जाने आज का क्या है भाव
राजधानी जयपुर में रविवार को सोने की कीमत में एक बार फिर से 300 रुपये की गिरावट दर्ज हुई. 22 कैरेट 10 सोने की कीमत ₹51,650 रही, जो एक दिन पहले की कीमत से 300 रुपये कम हैराजस्थान में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. दरअसल, अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने और अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेड की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से सोने-चांदी की कीमत में लगातार गिरावट जारी है.
सोने की कीमत में आई 300 रुपये की गिरावट
राजधानी जयपुर में रविवार को सोने की कीमत में एक बार फिर से 300 रुपये की गिरावट दर्ज हुई. जयपुर में रविवार को 22 कैरेट 10 सोने की कीमत ₹51,650 रही, जो एक दिन पहले की कीमत ₹51,950 प्रति तोला से 300 रुपये कम है. इसके साथ ही 24 कैरेट सोने की कीमत में 280 रुपए की कमी दर्ज हुई है. जयपुर में रविवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत ₹56,330 रही, जो कि एक पहले की कीमत ₹56,610 से ₹280 कम है.
चांदी 800 रुपये हुआ सस्ता
वहीं, चांदी की बात करें तो राजधानी जयपुर में चांदी की कीमत में भी भारी गिरावट दर्ज हुई है. एक किलो चांदी की कीमत में एक दिन में 800 रुपये की कमी आई है. जयपुर में रविवार को एक किलो चांदी का भाव ₹67,500 रहा, जो कि एक दिन पहले की कीमत ₹68,300 से ₹800 कम है. गौरतलब है कि सोने की तरह ही चांदी की कीमत में भी लगातार गिरावट जारी है.
राजस्थान में हमेशा से ही सोने के प्रति रहा है आकर्षण
दरअसल, राजधानी जयपुर में सोने-चांदी की कीमत वैश्विक बाजार में सोने-चांदी की कीमत के मुताबिक ही घटती और बढ़ती रहती है. शहर में सोने की दरें कमोबेश देश भर के दूसरे शहरों के बराबर ही होती है. गौरतलब है कि राजा-रजवाड़ों की धरती राजस्थान में हमेशा से ही सोने और इसी तरह के आभूषणों के प्रति आकर्षण रहा है. जयपुर राजस्थान की राजधानी है और राज्य के सबसे बड़े शहरों में से एक है. ऐसे में शहर में हमेशा सोने की भारी मांग देखी गई है.