महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार बढ़ी, 24 घंटे में 483 संक्रमित; तीन मरीजों की जान भी गई
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 483 नए मामले सामने आए और 317 लोग ठीक हुए। कोरोना के कारण तीन लोगों की मौत भी हुई है। अभी राज्य में सक्रिय मामले 2506 हैं। इससे पहले राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लंबे समय के बाद कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिली। बुधवार को 300 से अधिक मामले सामने आए और दो लोगों ने दम तोड़ दिया। 2160 जांच में 13.89 फीसदी लोग संक्रमित पाए गए।
इससे पहले देश में एक दिन में कोरोना के 2,151 नए मामले सामने आए थे। देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 4.47 करोड़ हो गई है। पिछले पांच महीने में सामने आए मरीजों की यह सबसे बड़ी संख्या है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 11,903 पर पहुंच गई है। इससे पहले पिछले साल 28 अक्तूबर को 2,208 दैनिक मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से तीन और कर्नाटक में एक मरीज की मौत के बाद देश में मृतक संख्या बढ़कर 5,30,848 हो गई। भारत में संक्रमण की दैनिक दर 1.51 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 1.53 प्रतिशत है।