कांग्रेस सरकार में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में प्रदेश का विकास हुआ ठप्प-आक्या

कांग्रेस सरकार में आपसी वर्चस्व की लड़ाई में प्रदेश का विकास हुआ ठप्प-आक्या
X


चित्तौड़गढ़। ग्राम पंचायत सामरी में चार करोड़ से अधिक राशि के विधायक व अन्य मद से निर्मित विभिन्न विकास कार्याे के लोकार्पण विधायक चंद्रभानसिंह आक्या के मुख्य आतिथ्य व भाजपा जिलाध्यक्ष मिठुलाल जाट की अध्यक्षता में किये गये। इस अवसर पर विधायक आक्या ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहां कि पांच वर्षाे में प्रदेश की कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री व पूर्व उप मुख्यमंत्री के मध्य वर्चस्व की लड़ाई से प्रदेश का विकास ठप्प हो गया है। प्रतिदिन होने वाली चोरी, डकेती, हत्या, बलात्कार की घटनाओ से प्रदेशवासियो में भय व्याप्त है। उन्होने कहां कि ग्राम पंचायत सामरी में प्रधानमंत्री आवास योजना में 53 लाख की राशि से 57 परिवारों के पक्के आवास तैयार कर लाभान्वित किया गया। 261 परिवारो को प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना में लाभ दिया जा रहा है। ग्राम पंचायत क्षैत्र में डीएमएफटी में 15 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य व 35 लाख की लागत से विद्यालयो में विकास कार्य कराये गये। गौरवपथ में 50 लाख रूपये की लागत से सम्पूर्ण ग्राम पंचायत क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य कराये गये। विकास कार्याे के तहत ग्राम पंचायत सामरी क्षैत्र के ग्राम सामरी, मेड़ी का अमराणा, बड़ का अमराणा, सिंदवड़ी, ढाणी, रेल का अमराणा, जोरावर सिंह जी का खेड़ा, नया खेड़ा में विभिन्न विकास कार्याे के तहत 77 लाख रूपये की लागत के 8 सामुदायिक भवन, एक करोड़ 33 लाख की लागत के 24 सड़क निर्माण कार्य, 47 लाख रूपये की लागत से 10 नाला निर्माण कार्य, 18 लाख रूपये की लागत से 6 पेयजल कार्याे के साथ ही अन्य विकास कार्याे के कुल चार करोड़ की राशि के विभिन्न कार्याे के उद्घाटन किये गये। लोकार्पण कार्याे के विशिष्ट अतिथि सीकेएसबी चेयरमेन लक्ष्मणसिंह खोर, रतन डांगी, प्रधान देवेन्द्र कंवर, प्रवीणसिंह राठौड, कैलाश गुर्जर, लीला शंकर सिंह, हरिसिंह जाट, नरेश जाट, बिनु मेघवाल, माया भील, गोपाल भील, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष वीणा दशोरा, कुकाराम डांगी थे। इस अवसर पर रामगोपाल जाट, प्रहलाद गुर्जर, कुसुम जायसवाल, शोभंालाल डांगी, पप्पु डांगी, शैतानसिंह, शिवराज सिंह, बलवन्त सिंह, रमेश गुर्जर, सुभाष रायका, हरनारायण लखारा, मनोहर जाट, रामसिंह, डालु डांगी, रामनिवास जाट, मुकेश जाखड़, मंगनीराम डांगी, अजय चौधरी, गणेश साहू, अनील आगाल, रामरतन गुर्जर, राधेश्याम डांगी, सुरेश डांगी, धनराज गुर्जर, रतीराम रायका, भेरू लाल डांगी, अर्जुन सिंह, पप्पु गुर्जर, भारत सिंह, सहित बड़ी संख्या में वार्डपंच, कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
 

Next Story