बेजुबान पक्षियों के लिए धोली में बनेगा प्रदेश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर

भीलवाड़ा। पक्षियों को बचाने के लिए युवाओं द्वारा एक अनोखी पहल शुरू हुई है। यह आसींद क्षेत्र के मोतीपुर ग्राम पंचायत के धोली ग्राम में पक्षी घर बनाया जा रहा है। ग्रामीण भेरुलाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश का सबसे बड़ा चिड़ियाघर बनाया जा रहा है । युवा सत्यनारायण प्रजापत, राजू लाल साहु ने एक पहल शुरू की है । इसमें चारभुजा मित्र मंडल व सभी आसपास के गांव के आलावा दूसरे जिले के भामाशाहों का भी सहयोग मिल रहा है ।यह पक्षियों के लिए 10 मंजिला टावर में बनेगा जिसमें 1500 फ्लैट बनेंगे, 2000 से अधिक पक्षी निवास कर सकेंगे, इसकी लागत लगभग 8 लाख की होगी । यह धोली से जबरकिया रोड पर देवनारायण मंदिर के पास बनाया जा रहा है ।
पक्षी घर बनाने में युवाओं कि टीम गठित की गई जिसमें महेंद्र सा,ज्याणी,भेरु लाल गुर्जर, सत्यनारायण प्रजापत,राजू लाल साहु, रामेश्वरलाल जाट, मनोज गुर्जर, हरफ़ुल साहू,रामजश सुथार,जगदीश सुथार, हीराकुमावत,दिनेश साहू,रामदेव बलाई मुकेश लोहार,दिनेश गुर्जर ,साँवर लाल गुर्जर,तुलसीराम साहू
शांति लाल कुमावत,ओमप्रकाश,साँवर लाल फड़ाक,श्रवण गोपाल साहू,सुखपाल जाट रतन लाल, डालचंद, रामेश्वरलाल और कहीं युवा टीम मे शामिल है।
भेरुलाल गुर्जर ने बताया कि शहरो ही नहीं, गांव में भी तेजी से पेड़ कटते जा रहे हैं। पेड़ काटकर कोयला बनाने वाले माफिया ने सारे पक्षियों का घर छीन लिया गया है ऐसे में इन पर अपना आशियाना बनाने वाले बेजुबान पक्षियों के सामने जीवन संकट पैदा हो गया है। तेज गर्मी और तपती धूप से बचने के लिए आसरा ढूंढते हैं, यही हम सब युवाओं की सोच है कि यह पक्षी घर उन्हें फिर से बसाने में साबित होगा और हम सब के प्रयासों से बेजुबान पक्षियों को घर मिलेगा और फिर से चहचहाहट की आवाज आपके कानो में गूंजेगी।
आकाशीय बिजली से बचाने को लाइटिंग अरेस्टर लगेंगे
ग्रामीण सत्यनारायण प्रजापत ने बताया की पक्षी घर में पक्षी सुरक्षित रह सकेंगे आकाशीय बिजली से बचाने के लिए लाइटिंग अरेस्टर लगाए जाएंगे जिससे बारिश के समय बिजली गिरने की संभावना नहीं रहेगी और इस पक्षी घर में पक्षियों पर कोई भी जानवर भी हमला नहीं कर पाता है।