आमेट की गलियां  गुंजेगी जय भीम के नारों से

आमेट की गलियां  गुंजेगी जय भीम के नारों से
X

 आमेट ,आमेट उपखण्ड मुख्यालय पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भारत मुक्ति मोर्चा एवं अंबेडकर जयंती समारोह समिति के संयुक्त तत्वावधान में बोधिसत्व डॉक्टर बी. आर अंबेडकर की 133 जयंती पर शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए भव्य बहुजन स्वाभिमान रैली निकाली जाएगी! रैली में सम्राट अशोक महान, चंद्रगुप्त मौर्य , राष्ट्रपिता ज्योति राव फुले, सावित्री बाई फुले, फातिमा शेख़,बाबा साहब भी आर अंबेडकर आदि बहुजन महापुरुषों की विविध झांकियां आर्कषण का केन्द्र रहेगी।  रैली प्रातः 10 बजे नगर के रेलवे स्टेशन क्षेत्र स्थित श्री राम धर्मशाला रेलवे स्टेशन आमेट से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग पुलिस थाना रोड,बस स्टैंड, लक्ष्मी बाजार,गणेश चौक, होलीथान,बडीपोल, रामचोक, तकिया, मारू दरवाजा बाहर आदि से गुजरती हुई। तहसील परिसर में पहुंच सभा के रूप में परिवर्तित होगी।

रैली में बड़ी संख्या में नगर व आस पास क्षेत्रों के लोग भाग लेंगे। यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक गोपाल बौद्ध ने दी।

Next Story