प्रेमिका से मिलने गया टीचर, प्रेमी को न्यूड करके वही किया जो नहीं करना था

प्रेमिका से मिलने गया टीचर, प्रेमी को न्यूड करके वही किया जो नहीं करना था
X

जोधपुर जिले में एक सरकारी शिक्षक को इंस्टाग्राम पर एक युवती से दोस्ती करना महंगा पड़ गया। इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद दोनों के बीच में मोबाइल फोन पर बातचीत होने लगी और उसके बाद अश्लील चैटिंग भी वह लोग करने लगे। फिर वह समय आया जिसका सरकारी शिक्षक इंतजार कर रहा था । युवती ने शिक्षक को मिलने बुलाया लेकिन इससे पहले उससे करीब पौने दो लाख रुपए उधार ले लिए । यह पैसा लौटाने की बात कहकर और अपने कमरे पर अकेले में मिलने की बात कहकर टीचर को घर बुला लिया। वहां पर युवती का पति और उसका भाई पहले से मौजूद थे । तीनों ने मिलकर शिक्षक को नग्न कर दिया और उसके बाद उसका वीडियो बनाकर उससे 50 लाख की मांग करने लगे। मामला जोधपुर के के महामंदिर थाने में दर्ज कराया गया है।

 

पुलिस ने बताया कि कैलाश नाम के शिक्षक की मुलाकात किरण से इंस्टाग्राम पर हुई थी । उसके बाद बातचीत हुई और दोस्ती आगे बढ़ने लगी । किरण ने मंगलवार सवेरे कैलाश को रुपए देने के बहाने अपने कमरे पर बुला लिया। वहां पर किरण का पति सुमेरा राम और किरण का भाई विराट पहले से मौजूद था । जैसे ही कैलाश कमरे में घुसा विराट ने कैलाश के सिर पर रिवाल्वर लगा दी और उसे नग्न कर दिया । उसके बाद उससे अश्लील हरकतें की और उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। यह वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद उससे ₹50 लाख मांगे।

महिला का भाई और पति पहले से थे तैयार

कैलाश ने अपने भतीजे को फोन करके करीब डेढ़ लाख किरण के दिए हुए खातों में जमा करवाएं और साथ ही ₹10 लाख का एक चेक भी किरण को सौंपा। किरण ने धमकाया कि अगर बाकी के 40 लाख रुपए 1 या 2 दिन में नहीं दिए तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर होगा और जोधपुर के हर आदमी के फोन में यह मौजूद रहेगा । इतनी धमकी देने के बाद तीनों ने कैलाश के साथ मारपीट की और उसे रवाना कर दिया।

पुलिस को सुनाई पूरी कहानी

मंगलवार शाम कैलाश बचते बचाते सीधा महामंदिर थाने पहुंचा और पुलिस को सारी घटना कह सुनाई । अच्छी बात यह रही कि पुलिस ने भी बिना समय खोए तुरंत एक्शन लिया और कुछ ही देर में किरण विराट और सुमेरा राम को उनकी स्कॉर्पियो में बैठे हुए गिरफ्तार कर लिया । यह तीनों फरार होने की तैयारी कर रहे थे । अब इनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस का मानना है कि किरण ने कुछ और लोगों को भी इसी तरह से फसाया है और इन तीनों ने मिलकर कई लोगों से रुपए ठगे हैं । गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और आज तीनों को कोर्ट में पेश किया गया है।

Next Story