सास ससुर व छोटे बच्चे के साथ खेलने आई घोड़ास की टीम
मांडल (चन्द्रशेखर तिवाड़ी) राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का जुनून ग्रामीण अंचल में महिला पुरुषों पर जबरदस्त छाया है। इसका उदाहरण यहां देखने को मिला जिसमें घोड़ास ग्राम पंचायत से आई महिला टीम की कप्तान एम ए पास हिना सुवालका अपने छोटे बच्चे व सास ससुर के साथ खेलने आई है। तथा ब्लॉक मुख्यालय पर चल रहे राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों के अंदर विभिन्न ग्राम पंचायतों से खेलने आई टीमों के खिलाड़ी पूरे दमखम के साथ खेलते हुए टीम भावना का परिचय दे रहे हैं। मीडिया प्रभारी रमेश अगनानी ने बताया कि मंगलवार को यहां आयोजित खेलों खो खो, टेनिस बॉल क्रिकेट, कबड्डी, वॉली बॉल, शूटिंग वॉली बॉल में कठिन परिश्रम और आत्म विश्वास का परिचय दिया। घोडास पंचायत की महिला कबड्डी टीम कप्तान एम ए पास छात्रा हिना सुवालका अपने छोटे बच्चे और सास ससुर के साथ आई है और उत्साह साहस पूर्वक खेलते हुए महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश कर रही है। इससे पूर्व सी बी ई ओ मांडल मधु सामरिया कोर कमेटी की बैठक आयोजित करके विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की और दुरुस्त करने के दिशा निर्देश प्रदान किए। नोडल प्रधानाचार्य विनीत कुमार शर्मा, बद्री लाल जाट, बाल मुकुंद सुखवाल आदि ने भी विचार रखे। आज 53 मैच सफलता पूर्वक आयोजित हुए।