दशोरा के दो गोल की बदौलत फाईनल में पहुंची टीम
निंबाहेडा। जयपुर में आयोजित हो रहे हैं रॉयल जूनियर कप-2023 में उदय एकेडमी निम्बाहेड़ा के खिलाडिय़ों से सुसज्जित जयपुर के एफसी ब्रदर यूनाईटेड क्लब ने प्रतियोगिता के महत्त्वपूर्ण सेमिफाईनल मैच में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए रोहित दशोरा के शानदार दो गोल की बदौलत जयपुर की मजबूत टीम राजस्थान फुटबॉल स्कूल को 2-1 से हराकर प्रतियोगिता के फाईनल में पहुंची। टीम अब खिताब से मात्र एक कदम दूर है, 17 सितम्बर को टूर्नामेंट का फाईनल खिताबी मुकाबला होगा।
उल्लेखनीय है की एफसी ब्रदर यूनाईटेड क्लब में उदय फुटबॉल एकेडमी के चार खिलाड़ी शोएब खान, रोहित दशोरा, दानिश मेव व सुनील लोहार ने सभी मैचों में अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन से दर्शकों का दिल जीता है। इस सेमिफाईनल मैच में उदय एकेडमी के एक और जूनियर खिलाड़ी अर्जुन पीरा को भी अपना खेल प्रदर्शन दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ।