कोतवाली पुलिस को चकमा देकर हवालात से भाग निकला चोर

कोतवाली पुलिस को चकमा देकर हवालात से भाग निकला चोर
X

बैकुंठपुर.  सिटी कोतवाली से धारा 457, 380 के आरोपी के फरार होने के मामले में एसपी ने 2 आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि आरोपी कमलेश उर्फ मंगला सोनवानी को गिरफ्तार थाना मनेन्द्रगढ़ में रखा गया था। जो 20 जनवरी की अलसुबह ड्यूटी पर तैनात आरक्षकों को चकमा देकर फरार हो गया। मामले को एसपी एमसीबी ने गंभीरता से लिया और ड्यूटी में तैनात आरक्षक डेविडसन मिंज व अरविंद मिश्रा को निलंबित कर दिया है।

 गौरतलब है कि मनेंद्रगढ़ कोतवाली थाना में मुलजिम सुरक्षा के लिए 19 जनवरी की रात ड्यूटी लगाई गई थी। थाने में पदस्थ आरक्षक समी खुरसेल की रात 9 बजे से 20 जनवरी सुबह 9 बजे ड्यूटी लगाई गई थी।

वहीं हिमांशु यादव की रात 12 से 3 बजे तक, डेविडसन मिंज की रात 3 से सुबह 6 बजे तक और अरविंद मिश्रा की सुबह 6 से 10 बजे तक शिफ्टवार मुलजिम सुरक्षा ड्यूटी लगाई गई थी।

Next Story