ई- रिक्शा ले उड़े चोर, युवक हुआ बेरोजगार, परिवार का गुजर-बसर का खड़ा हुआ संकट,  रिक्शा बरामद कराने की पुलिस से लगाई मार्मिक गुहार

ई- रिक्शा ले उड़े चोर, युवक हुआ बेरोजगार, परिवार का गुजर-बसर का खड़ा हुआ संकट,  रिक्शा बरामद कराने की पुलिस से लगाई मार्मिक गुहार
X

 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल । जिले में घर, मकान, दुकान, शिक्षा मंदिर व शराब दुकानों के बाद अब एक बार  फिर तिपहिया और चौपहिया वाहन चोर गिरोह सक्रिय हो चुका है। इस गिरोह ने शहर से एक ई-रिक्शा चोरी कर लिया। खास बात यह है कि यह ई-रिक्शा उस युवक का था, जिसके पिता नहीं है। वह, इसी ई-रिक्शा से अपना और परिवार का न केवल गुजर-बसर कर रहा था, बल्कि ई-रिक्शे की मासिक किश्तें भी अदा कर रहा था। इस वारदात के बाद युवक न केवल बेराजगार हो गया। बल्कि उसके सामने परिवार पालने का भी संकट आ खड़ा हुआ है। युवक ने पुलिस से  रिक्शा बरामद कराने की मार्मिक गुहार लगाई है।  

कोतवाली पुलिस के अनुसार, सौलंकी टाकिज के पीछे व कविता मार्बल के पास शास्त्रीनगर में रहने वाले  सचिन कुमार पुत्र स्व. भगवान चौधरी ने रिपोर्ट दी कि उसके नाम का खरीदाशुदा ई-रिक्शा रेंजर जिसके रजिस्ट्रेशन नं. आरजे 06-ईजी-0144 हाल ही में  22अप्रैल 2022 को खरीदा। 30 सितंबर को रात10 बजे रोज की तरह ई-रिक्शा अपने निवास स्थान के बाहर खड़ा किया था। 
 1 अक्टूबर को प्रात 3 बजे सचिन उठा तो मकान के बाहर से किसी ने लॉक लगा हुआ था।  आवाज लगाने पर  6 बजे  पडौसी द्वारा उक्त मकान का लॉक खोला । तब सचिन को उसका ई-रिक्शा नहीं मिला। तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। सचिन ने एफआईआर में बताया कि वह एक गरीब परिवार से है। परिवार का गुजरबसर इसी ई-रिक्शा से करता है। इस ई-रिक्शा की किश्ते 7880 रुपये वह जमा करवा रहा था। ई-रिक्शा चोरी होने से सचिन बेरोजगार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी। 

  बागौर से अल्टो ले गये चोर 
बागौर कस्बे से चोर एक अल्टो कार चुरा ले गये। बागौर पुलिस का कहना है कि कस्बा निवासी जगदीश प्रसाद पुत्र शंकरलाल शर्मा ने रिपोर्ट दी कि 7 अक्टूबर 22 की रात दस बजे  घर बागोर के बाहर भीलो के माताजी के पास  अल्टो वीएक्सआई खडी की।   08 अक्टूबर को सुबह करीब 6 बजे घर के बाहर देखा तो अल्टो नजर नही आई। मूल दस्तावेज भी वाहन में ही रखे थे। जगदीश ने घर के आस-पास व गांव में लोगों से पूछताछ की लेकिन कार का पता नहीं चल पाया।  चोरी गई कार के रजिस्ट्रेशन नम्बर आरजे 06 सीई 3415,  मॉडल 2021 और कलर वाईट बताया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।  

Next Story