हर मौसम के हिसाब से बदलता है आपके कार का टायर प्रेशर! कहीं हो न जाए बड़ा नुकसान
सभी प्रकार के वाहनों में टायर का इस्तेमाल किया जाता है, जिनमें हवा भरी जाती है. यह टायर वाहन को सड़क पर आराम से चलाने के लिए बेहद आवश्यक होते हैं. इसके कारण ही वाहन सड़क पर बिना परेशानी के आराम से चलता है. इस समय देश में मौसम बदल रहा है, लेकिन क्या आपको पता है कि हर मौसम के लिए टायर का एयर प्रेशर अलग अलग होता है. अगर आप भी गाड़ी चलाते हैं तो आपके लिए इसके बारे में जानना बहुत जरूरी है. तो चलिए जानते हैं कि किस मौसम में टायर में कितना एयर प्रेशर होना चाहिए.
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
इस समय देश में बहुत सी कारों में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलने लगा है, इसका फायदा यह है कि आप इससे कार के टायर का रियल टाइम प्रेशर चेक कर सकते हैं. इससे आपको अचानक से टायर की वजह से परेशान नहीं होना पड़ता है. यह सिस्टम आपको पहले ही टायर के हेल्थ के बारे में जानकारी दे देता है. आइए जानते हैं कितना होना चाहिए टायर का प्रेशर.
कितना होना चाहिए प्रेशर?
हर कार के लिए होता है अलग प्रेशर
हर तरह के वाहन के लिए अगल अलग प्रेशर होता है. इसमें स्पोर्ट्स कारों के लिए 40 PSI का प्रेशर सही माना जाता है, जबकि छोटी कारों के लिए 35 पीएसआई का प्रेशर सही माना जाता है. जबकि बड़े वाहन जैसे ट्रक इत्यादि के लिए 40 पीएसआई का प्रेशर बहुत कम माना जाता है. अधिकतर कारों के लिए 30 से 40 पीएसआई का प्रेशर उत्तम माना जाता है. टायर का प्रेशर कितना होना चाहिए यह पूरी तरह वाहन और टायर की क्वॉलिटी पर निर्भर करता है.