महिला की डिलीवरी के लिए 45 मिनट रोकी गई ट्रेन, जुड़वा बच्चों के जन्म से कोच में दौड़ी खुशी की लहर

X
By - Bhilwara Halchal |20 Oct 2023 5:05 PM
मऊ। गुजरात के सूरत शहर से छपरा बिहार जाने वाली 19045 ताप्तीगंगा एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में शुक्रवार की शाम एक महिला ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। रेलवे व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सुरक्षित प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों को जिला महिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया। इसके लिए मऊ जंक्शन पर ही ट्रेन को लगभग 45 मिनट तक रोकना पड़ा। फिलहाल, अस्पताल में मां व दोनों पुत्र स्वस्थ हैं।मुख्य टिकट निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूरत से छपरा के लिए सिवान निवासी रीता देवी पत्नी सोनीलाल सवार हुईं। इस बीच रास्ते में ही महिला प्रसव वेदना से छटपटाने लगी तो किसी ने इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दे दिया। भनक लगते ही मऊ जंक्शन रेलवे के अस्पताल की पूरी टीम अलर्ट हो गई।
Next Story