33 हजार की किश्त के 33 सौ रुपये जमा करवाती थी कोषाध्यक्ष, ऋणियों को एक जीरो और लगाकर देती थी पर्ची, अब धोखाधड़ी का केस

भीलवाड़ा हलचल। स्वयं सहायता समूह राधे-राधे की महिला की राशि का गबन कर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर समूह की कोषाध्यक्ष के खिलाफ फूलियाकलां पुलिस ने केस दर्ज किया है।
फूलिया थाना प्रभारी दलपत सिंह ने बीएचएन को बताया कि राजिविका की ओर से बीओबी कोठिया बैंक से 18 सितंबर 2021 को राधे राधे स्वयं सहायता समूह पुरानी अरवड में तीन लाख रुपये का ऋण करवाया गया था। इसमें से ग्यारसी देवी ने पचास हजार , छाउ देवी ने पचास हजार, घीसी देवी ने चालीस हजार, काली देवी ने चालीस हजार, सुगनी देवी बीस हजार व सोनु देवी ने अस्सी हजार रुपये लिये थे, जो कि समुह के रजिस्टर मे दर्ज है । इनकी मासिक किस्त तीस हजार रुपये के उपर आती थी । सभी महिलाओं ने अपनी किस्तें समुह में जमा करवायी । इसके बाद सभी किस्तें बैंक में जमा करवाने के लिए कोषाध्यक्ष सोनु देवी को देते थे । लेकिन सोनु देवी बैंक में किस्त तैंतीस हजार के बजाय तीन हजार तीन सौ रुपये ही जमा करवाती थी। वह, महिलाओं को 3300 तैंतीस सौ की पर्ची में 33000 तैंतीस हजार करके देती थी। इस प्रकार सोनु देवी ने एक जीरो बढ़ाकर महिलाओ के साथ धोखाधडी की। इसे लेकर अध्यक्ष ग्यारसी देवी, सचिव घीसी देवी ने फूलियाकलां थाने में इन आरोपों को लेकर रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने सोनू पत्नी कालू माली के खिलाफ महिलाओं के लोन के पूरे रुपये उनसे लेकर बैंक मे कम रुपये जमा कराकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज किया है।
